पहले थाने में भाजपा नेता की हत्या, बदले में पुलिस पर हमला और एक सहायक उप-निरीक्षक की मौत और बवाल. इस दोहरे हत्याकाण्ड से हल्द्वानी थर्रा गया है. ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह कन्याल की हत्या से शनिवार देर शाम कालाढूंगी (हल्द्वानी से करीब २० किमी दूर) दहल गया.
दूसरी ओर मामला पुलिस बनाम बलवत समर्थकों का भी हो गया है. पुलिस कांस्टेबल की मौत के बाद कालाढूंगी में अब भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस कन्याल की मौत के बाद भी मामले की गंभीरता को पुलिस समझ नहीं सकी इसलिए इतना बवाल सामने आया है. उधर राजधानी से लेकर हल्द्वानी तक इस घटना के बाद बावेला मचा हुआ है. एक तरफ भाजपा नेता, हत्या का आरोपी बसपा का युवा नेता और घटना के बाद पुलिस कांस्टेबल की भी मौत. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं. बहरहाल लम्बे समय तक शांत दल्द्वानी इस घटना के बाद फिर सदमे में है. (हल्द्वानी, उत्तराखण्ड)
Add to: del.icio.us | Digg